नागपुर। नेशनल इन्टीग्रेटेड असोसिएशन, नागपुर शाखा के द्वारा धन्वंतरी जयंती एवं राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर डॉ. गुरमुख ममतानी को ’’धन्वंतरी सम्मान-2022’’ से नवाजा गया। यह सम्मान उन्हें डॉ वेदप्रकाश मिश्रा, डॉ. दीपक जी खिरवड़कर, डॉ देवानंद जी पंचभाई, निमा अध्यक्ष डॉ.शांतीदास लुंगे के हस्ते शाल, श्रीफल, सम्मान पत्र व स्मृति चिन्ह विगत दिनों प्रदान किया।
डॉ.ममतानी को यह सम्मान आयुर्वेद, वैद्यकीय एंव सामाजिक क्षेत्र में किए गए निःस्पृह सेवाकार्य के फलस्वरूप दिया गया।
डॉ. ममतानी ने सम्मान के लिए निमा का आभार मानते हुए कहा कि आज के युग में आयुर्वेद व एलोपॅथी को मिलकर रूग्ण हित में कार्य व संशोधन करना चाहिए जिससे रूग्ण को अच्छा लाभ मिलेगा व चिकित्सा क्षेत्र में नई दिशा मिलेगी। कोविड काल में यह साबित हो चुका है। कार्यक्रम का संुदर संचालन डॉ. जय छांगाणी व आभार प्रदर्शन सचिव डॉ. राधेश्याम शर्मा ने किया।
डॉ.ममतानी जीकुमार आरोग्यधाम में विगत 32 वर्षों से भारतीय चिकित्सा पद्धति के प्रचार–प्रसार हेतु कार्यरत है जिसके लिए उन्हें कई राष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजा गया है।