गुरू हरिक्रिशनदेव मार्ग उद्घाटित

आठवीं पातशाही गुरू हरिक्रिशनदेव अवतार दिवस के उपलक्ष्य में जरीपटका स्थित जीकुमार आरोग्यधाम में गुरू हरिक्रिशनदेव मार्ग का विधिवत् उद्घाटन अधि. माधवदास ममतानी के हस्ते हुआ। इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ. मिलिंद माने, स्थायी समिती के पूर्व अध्यक्ष वीरेन्द्र कुकरेजा, पूर्वनगरसेविका प्रमिला मथरानी व सुषमा चौधरी, डॉ. विंकी रूघवानी, अधि. विनोद लालवानी, संजय चौधरी, दादा विजय केवलरामानी, राजेश बटवानी मंच पर उपस्थित थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा गुरू नानकदेव, गुरू हरिक्रिशनदेव व भगवान धन्वन्तरि के चित्रों पर मार्त्यापण कर किया गया। जीकुमार आरोग्यधाम के संचालक डॉ. गुरमुख ममतानी ने प्रास्ताविक भाषण में बताया कि गुरू हरिक्रिशनदेव मार्ग गुरूनानक सोसायटी से लेकर जीकुमार आरोग्यधाम तक का मार्ग नागपुर महानगरपालिका द्वारा स्वीकृत किया गया। उन्होंने गुरु हरिक्रिशनदेव के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। श्री वीरेन्द्र कुकरेजा ने इस अवसर पर सबको बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में अन्य 9 गुरूओं पर भी जरीपटका क्षेत्र के मार्ग व बगीचों को नाम दिए जाएंगे।

डॉ. मिलिंद माने ने कलगीधर सत्संग मंडल के कार्यों को सराहा। प्रमिला मथरानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि जरीपटका का यह प्रथम मार्ग है जो गुरु के नाम पर है, अतः यह जरीपटका वासियों के लिए खुशी की बात है। अधि. माधवदास ममतानी ने अपने आशीष वचन में कहा कि “स्री हरिक्रिशन धिआइएँ जिस डिठे सभ दुखि जाइ” अर्थात गुरू हरिक्रिशनदेव के दर्शन मात्र से सब दुख दर्द दूर होते हैं अतः सभी ने प्रतिदिन गुरू हरिक्रिशनदेव की मूर्ति का दर्शन अवश्य करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अंजू ममतानी व आभार प्रर्दशन श्री पी.टी दारा ने किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सर्वश्री किशोर लालवानी, चुन्नीलाल चेलानी, मोहन मंजानी, सेठ दीवान केवलरामानी, दर्शन कुकरेजा, सुरेश आहूजा, मनीष दासवानी, घनश्यामदास दात्रे, नोटरी पूरन ममतानी, उषाकिरण शर्मा, पूजा मोरयानी समर्थ, जगदीश वंजानी, राजेश तांबे, राजकुमार ढोलवानी, राजेश धनवानी, अमर मयानी, चिराग गोदानी, कमल ममतानी, खुशाल डोइफोड़े, विजय तांबे इत्यादि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।