Dr.Mamtani’s Imnunity booster kadha

डाॅ.ममतानी का इम्युनिटी बुस्टर काढ़ा प्रभावी

जरीपटका स्थित जीकुमार आरोगयधाम के संचालक डाॅ.ममतानी द्वारा निर्मित ’’इम्युनिटी बुस्टर काढ़ा’’ को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। डाॅ.ममतानी ने बताया कि आज की विकट परिस्थिति में जहां चिकित्सा प्रणाली चरमरा गई है वहां कोरोना जैसी महामारी के बचाव हेतु यह काढ़ा इम्युनिटी बढ़ाकर बहुत प्रभावी सिद्ध हो रहा है।
यह शास्त्रोक्त काढ़ा विगत 1 वर्ष से नागरिकों का कोरोना से बचाव कर स्वास्थ्य लाभ दे रहा है। कई कोविड रूग्णों में काढ़े के साथ अन्य आयुर्वेदिक औषधियां देने से रूग्णों को अच्छा लाभ मिल रहा है। यह इम्युनिटी काढ़ा 3 gm (आधा चम्मच) पावडर को 1 गिलास पानी में उबालकर चाय की तरह सुबह खाली पेट पिएं। काढ़े के बाद 1 घंटे तक कुछ नहीं खाएं पिएं। स्वाद बढ़ाने के लिए इसमें शहद/ गुड़/नींबू रस/ किशमिश/ मुनक्का डाल सकते हैं। शुगर के रोगी शहद-गुड़ के बदले हल्दी के साथ सेवन करें।
डाॅ.ममतानी के अनुसार कोविड रोगी में आधुनिक चिकित्सा के साथ आयुर्वेदिक औषधि लेने पर बेहतर परिणाम मिल रहे हैं। आयुर्वेद उपचार साथ में लेने से शीघ्र आराम हो रहा हैं व पोस्ट कोविड काॅम्प्लिकेशन भी कम दिख रहे हैं।
जीकुमार आरोग्यधाम के ’’आयुर्वेदिक कोविड केअर युनिट’’ में उपलब्ध आयुर्वेदिक औषधियां, पंचकर्म, रसायन चिकित्सा, योगोपचार, फिजियोथेरेपी, आहार मागदर्शन से कोविड के रूग्णों में अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। यहां कोविड का उपचार आयुष गाइड लाइन के अंतर्गत किया जा रहा है। इस प्रकार यह काढ़ा प्रीकोविड, कोविड व पोस्ट कोविड में भी उपयोग कर सकते हैं।